¡Sorpréndeme!

बिना मास्क पहने दुल्हन कर रही थी फोटो शूट, वीडियो वायरल हुआ तो पड़ गया महंगा | Bride Photoshoot

2021-07-14 1,192 Dailymotion

एक Viral Video में कार के बोनट पर बैठ कर एक दुल्हन फोटो शूट (Pune Bride Photoshoot) कर रही थी। इस दौरान दुल्हन (Bride) और उसके जितने भी लोग थे उनमें से किसी ने भी मास्क नहीं पहना था। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस इनके पीछे पड़ गई है। यह वीडियो पुणे की डाइव घाट की है।